उज्जैन। शहर का यातायात बुरी तरह खराब हो चुका है और कई जगह जाम लग रहे हैं। ऐसे में आवश्यकता है कि मजिस्ट्रेट वेन शहर में चलाई जाए जो कि अतिक्रमण भी हटवाए और स्पाट फाईन की कार्रवाई करे।
घूरकर देखने के विवाद में दो लोगों से मारपीट
उज्जैन। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि कल पंवासा में सतीश बारवे निवासी पुलिस लाईन अपने दोस्त राहुल श्रीवास के पास आया था और दोनों उसके घर के बाहर खड़े हुए थे। इस दौरान वहीं रहने वाले एक युवक ने घूरकर देखने की बात को लेकर विवाद किया और गाली-गलौज कर सतीश आ ैर राहुल के साथ मारपीट की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved