img-fluid

फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत! पाकिस्तान में 250 आतंकी लॉन्च पैड पर एक्टिव, यह है प्लान

September 20, 2022

जम्मू: आतंकवाद और आतंकियों के आका के रूप में दुनिया भर में कुख्यात पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से आतंकियों की बड़ी फौज तैनात कर दी है. सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त कर दिए गए ठिकानों को आतंकियों ने पाकिस्तान की मदद से फिर से जिंदा कर लिया है और अब घुसपैठ की तैयारी में घात लगाए बैठे हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान और आईएसआई की मदद से पीओके के गावों में नापाक मंसूबों को पाले बैठे 250 से अधिक आतंकवादी कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. पीओके स्थित लॉन्च पैड पर ये आतंकी घुसपैठ कर बड़ी साजिश के इंतजार में हैं. हालांकि, इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है.

दरअसल, सीमा पर पीओके स्थित 24 से अधिक गावों में पाक सेना ने आतंकियों के लिए अस्थाई लॉन्चिंग पैड बनाए हैं. सूत्रों की मानें तो इन लॉन्चिंग पैड पर 200-250 के करीब आतंकियों की मौजूदगी देखी जा रही है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेसिंयो ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं. फिलहाल, पीओके के 24 गावों में इन आतंकियों की क्लास चल रही है और इन्हें ट्रेडिशनल रूट्स की जानकारी दी जा रही है. खुद पाक सेना के अधिकारी और प्रमुख आतंकियों को नापाक मंसूबों के पाठ पढ़ा रहे हैं.


कहने को तो एलओसी पर दोनों देशों की ओर से सीजफायर जारी है, मगर इसकी आड़ में पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों की एक बड़ी फौज तैयार कर रही है, ताकि मौसम बदलने से पहले बड़ी घुसपैठ करवाई जा सके. राजौरी और पुंछ के पांच सेक्टरों के उस पार लॉन्चिंग पैड बनाए गए हैं. कश्मीर के उस पार नीलम वैली में भी आतंकियों की मूवमेंट देखी जा रही है. तो चलिए जानते हैं एलओसी के पार पीओके के किन गांवों में पाक सेना ने बनाए हैं आतंकियों के लिए असथाई लॉन्चिंग पैड.

  1. पोती छपरा
  2. कतिया
  3. फगवार
  4. भिंबर
  5. शेर मडोंल
  6. बट्टल
  7. तेत्रीनाट
  8. बट्टा हलन
  9. हेलन टाप
  10. समानी
  11. सपाल
  12. मीरपुर
  13. नेजा पीर
  14. खुरेटा फार्वड
  15. नूरकोट
  16. नकयाल
  17. डेरा शेर खान
  18. भीबंरनाका
  19. कबूतरगाला
  20. नाली
  21. चतगाली
  22. सेरी
  23. गुल्डी
  24. नगुन शेर

दरअसल, पाकिस्तानी फौज और आईएसआई ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इन गांवों में आतंकियों का डेरा लगाया हुआ है क्योंकि उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्टाइक के बाद पाक सेना ने इन कैंपों व लॉन्चिंग पैड को लगभग 7-8 किलोमीटर दूर शिफ्ट कर दिया था मगर अब फिर से ये पैड एलओसी के समीप शिफ्ट कर दिए गए हैं. बिना किसी रोक-टोक के ये आतंकी इन गावों में पाक सेना की छत्रछाया के बीच आराम से घूम रहे हैं और भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.


सूत्रों के अनुसार, 200-250 के करीब आतंकी इस समय घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं और आईएसआई और पाक सेना की ओर से इन आतंकियों को रुट्स की जानकारी के साथ-साथ, फेसिंग काटने, जीपीएस तकनीक, हथियारों की ट्रेनिंग, नदी-नालों से घुसपैठ करने और अन्य चीजों की ट्रेनिग भी दी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि सर्दियों से पहले इन आतंकियों को कश्मीर के गुरेज, ऊडी, केरन, चकोटी, तगंधार और जम्मू के राजौरी, पुंछ, मेंढर, नोशेरा, सुदंरबनी और अखनूर के इलाके से घुसपैठ करवााने की तैयारी है.

आतंकियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद भारतीय सेना ने एलओसी पर एंटी इनफिलटरेशन ग्रिड ( घुसपैठ रोकने का ग्रिड) को मजबूत किया है और नोशेरा मे ओपरेशन कांची व पुंछ और राजौरी मे अलग-अलग टीमों ने अभियान को लॉन्च कर दिया है. कश्मीर के गुरेज और ऊडी इलाके में भी भारतीय सेना के जवान एलओसी पर चौबीसों घंटे मुस्तैद हैं और उन्होंने सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

Share:

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Tue Sep 20 , 2022
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव के लिए ताऱीखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने चार सीटों के लिए अपने उम्मीदवारो की पहली सूची जारी की है. बता दें कि हिमाचल में नंवबर में विधानसभा के चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved