img-fluid

फसलों पर अमृत वर्षा, किसान गद्गद्

November 27, 2023

  • मावठे की बारिश… मालवा-निमाड़ तरबतर…

इंदौर। भरपूर बारिश के बाद रबी सीजन में गेहूं, चने और अन्य फसलों की सिंचाई जोरों पर चल रही थी। वाटर लेवल टूट रहा था और कुछ ट्यूबवेल हांपने की स्थिति में आ गए थे। ऐसे में मावठे की बारिश फसलों पर अमृत वर्षा कर बंपर उत्पादन की उम्मीद बंधा दी है। फिलहाल किसान गदगद हो गए हैं। गेहूं, चना, आलू, मटर रबी सीजन की प्रमुख फसलों में शामिल है। गेहूं और चने की फसल एक से डेढ़ महीने की हो रही है तो आलू, लहसुन और मटर को कहीं-कहीं डेढ़ से 2 महीने की बुवाई का समय हो चुका है। इस समय मावठे की बारिश ने फसलों पर अमृत जैसी वर्षा की संजीवनी दी है। किसान गदगद हो गए हैं।

किसानों को जहां गिरते वाटर लेवल की चिंता थी, वहीं अब दो पलेवे का काम इस मावठे की बारिश ने कर दिया है। इंदौर जिले में बारिश का आंकड़ा 50 इंच को पार कर गया था। किसानों को उम्मीद थी कि बेहतर सिंचाई होगी और गेहूं का बंपर उत्पादन होगा, लेकिन लगातार सिंचाई के बाद पिछले एक सप्ताह से ट्यूबवेल में वाटर लेवल लगातार गिरता जा रहा था। इंदौर जिले में तकरीबन डेढ़ लाख ट्यूबवेल एवं नहर के माध्यम से खेतों में पानी दिया जाता है। मावठे के बाद अब किसानों के चेहरे खिल गए हैं, जिससे फिर बंपर फसल की उम्मीद बंध गई है। इंदौर जिले में तकरीबन 2 लाख 40 हजार हेक्टेयर जमीन पर रबी सीजन की बुवाई की गई है, जिसमें से डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन पर गेहूं की बोनी किसानों ने इस बार की है। मावठे की यह बारिश मालवा-निमाड़ के सभी जिलों मे फसलों को लाभ पहुंचा रही है।


बिजली की भी बचत
मालवा-निमाड़ के 15 जिलों में सिंचाई के लिए 3 हजार से 3500 मेगावाट के बीच बिजली लग रही थी, जो अगले 7 से 10 दिनों तक 40 फीसदी तक कम हो जाएगी। किसानों को गेहूं में 15 दिन पलेवा नहीं करना रहेगा, वहीं चने में सिंचाई का काम तकरीबन पूरा हो जाएगा।

किसानों को सलाह, पानी निकासी की करें व्यवस्था
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी गई है कि जिन खेतों में बारिश का जल भरने या जल जमाव जैसी स्थिति बनी हो, वहां से पानी को खेतों से बाहर निकलने का प्रबंध करें, ताकि फसलों को क्षति न पहुंचे।

Share:

दो सत्रों में 700 कर्मचारी सीखेंगे मतगणना करना

Mon Nov 27 , 2023
आज से प्रशिक्षण शुरू पोस्टल बैलेट की गिनती भी करना सिखाएंगे, निर्देश और अधिनियम भी बताएंगे इंदौर। 17 नवंबर को हुए मतदान की प्रक्रिया के बाद स्ट्रांग रूम में जमा ईवीएम 3 दिसंबर को चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुनाएंगी, जिसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। आज से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved