• img-fluid

    विमान सेवा को सभी वर्गों की पहुँच में लाना आवश्यक : मुख्यमंत्री 

  • February 05, 2021

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हवाई यात्रा विलासिता का विषय नहीं है। यह समय बचाने और कार्य-क्षमता बढ़ाने का सशक्त और प्रभावी माध्यम है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करें। सभी वर्गों के व्यक्ति सरलता से विमान सेवा का उपयोग कर सकें, इसके लिए शहरों की एयर कनेक्टिविटी तथा किफायती हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में बढ़ रही हवाई सेवाओं से पर्यटन सेक्टर में वृद्धि होगी और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के मार्ग पर हम अधिक प्रभावी तरीके से चल सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज राजा भोज विमानतल पर फ्लाय बिग की भोपाल-अहमदाबाद सीधी उड़ान सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।



    श्री चौहान ने कम्पनी से अपेक्षा की, कि मध्यप्रदेश में फ्लाय बिग और भी उड़ानों का संचालन करेगा। मध्यप्रदेश पर्यटकों के लिए स्वर्ग है। यहाँ धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ और ऐतिहासिक पर्यटन में भी पर्याप्त संभावनाएँ हैं। विभिन्न शहरों से उड़ानें उपलब्ध होने से निवेश आकर्षित करने का मार्ग भी प्रशस्त होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीप-जलाकर औपचारिक रूप से हवाई सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रथम एयर टिकिट का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कम्पनी को आश्वस्त किया कि नवीन हवाई सेवाएँ प्रारंभ करने की योजनाओं में राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कुछ यात्रियों से चर्चा भी की और उन्हें यात्रा की शुभकामनाएँ दी। यात्रियों ने बताया कि नियमित रूप से अहमदाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा हमेशा उपलब्ध नहीं रही है। इस वजह से यात्रियों को अक्सर दिल्ली और मुंबई होकर ज्यादा किराया और समय देकर जाना होता था। अब सप्ताह में 3 दिन अतिरिक्त हवाई सेवा मिल जाने से मध्यप्रदेश और गुजरात के बीच हवाई आवागमन सुगम हो जाएगा।

    जबलपुर, छिंदवाड़ा और सतना से भी आरंभ होगी विमान सेवा

    फ्लाय बिग के कैप्टन संजय मंडालिया ने जानकारी दी कि भोपाल से अहमदाबाद के लिए फ्लाय बिग प्रति सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हवाई सेवा उपलब्ध कराएगी। अभी तक इस सेक्टर पर एक ही एयर लाइन की सेवा यात्रियों को उपलब्ध हो सकी है। इससे दोनों राज्यों के व्यापारिक और पर्यटन सम्पर्क को बढ़ाने में मदद मिलेगी। कम्पनी की भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सतना और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी उड़ानें आरंभ करने की योजना है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं बिलासपुर नगर को जोड़ने का भी विचार है।

    Share:

    एक महीना कैंसर का इलाज मुफ्त अरविंदो में

    Fri Feb 5 , 2021
    इंदौर। अरविंदो कॉलेज के चेयरमेन डॉ. विनोद भंडारी के अनुसार अरविंदो अस्पताल में जल्द ही प्रिवेंटिव ऑकोलॉजी विभाग शुरू किया जाएगा।साथ ही कैंसर के मरीजों के लिए अगले एक माह तक अरविंदो अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।डॉ भंडारी के अनुसार जिसमें कैंसर की शुरूआती पहचान करने वाले विभिन्न जांचे जिसमें सोनोग्राफी, मेमोग्राफी, पेपरस्मीयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved