• img-fluid

    रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत जरूरी दवाओं को प्रदेश के हर जिले में पहुंचाया जाएगा: CM Shivraj

  • April 24, 2021

    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते कोरोना(Corona) मरीजों के चलते प्रदेश में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की सप्लाई की जा रही है. एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर इंजेक्शन(Remedicivir Injection) की चौथी खेप पहुंची. इन इंजेक्शनों को हेलीकॉप्टर के जरिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचाय गया है.
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की सप्लाई (Supply) लगातार जारी है. सीएम ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज मध्यप्रदेश को रेमडेसिविर इंजेक्शन के कुल 312 बॉक्स के साथ 24 लूस वायल्स से प्राप्त हुए हैं. जिसमें से इंदौर को 69 बॉक्स के साथ 24 लूस वाइअल मिलेंगे. इसमें इंदौर मेडिकल कॉलेज को 25 बॉक्स और 24 लूस वायल्स, जबकि 7 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज और 37 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए जायेंगे.


    इसी तरह भोपाल को रेमडेसिविर के 67 बॉक्स, ग्वालियर को 33 बॉक्स, सागर को 26 बॉक्स, उज्जैन को 45 बॉक्स, रीवा को 27 बॉक्स और जबलपुर को 45 बॉक्स पहले की तरह ही इंदौर एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन, हेलीकॉप्टर एवं रोड के माध्यम से पहुंचाएं जायेंगे. सीएम ने लिखा कि प्रदेश रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई लगातार जारी रहेगी.

    मध्य प्रदेश में अब तक 7 विभिन्न कंपनियों से रेमडेसिवर इंजेक्शन के लगभग 01 लाख 50 हजार डोजेज प्राप्त हो गए हैं. गुरूवार को इंजेक्शन के 2 हजार 700 डोज निजी सप्लाई से प्राप्त हुए हैं, जिनका उचित और न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित किया गया है. शनिवार दोपहर तक सरकारी सप्लाई में 15 हजार डोज और प्राप्त होंगे.

    Share:

    पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स ने 9 विकेट से हराया

    Sat Apr 24 , 2021
      नई दिल्ली : आईपीएल 2021 (Ipl 2021) के आज में पंजाब किंग्स (Punjab kings) ने पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 9 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स की ये दूसरी जीत है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे, पंजाब किंग्स ने 17.4 ओवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved