img-fluid

हबीबगंज स्टेशन पर 15 को बदल जाएंगी जरूरी व्यवस्थाएं

November 06, 2021

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को करेंगे लोकार्पण
  • स्टेशन पर यात्रियों को मिलने लगेंगी एस्केलेटर

भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) पर 15 नवंबर को प्रवेश से लेकर कई जरूरी व्यवस्थाओं में एक दिन के लिए बदलाव हो सकते हैं। लोकार्पण के उपरांत या उसी दिन शाम से या अगले दिन यानी 16 नवंबर से स्टेशन पर सुविधाओं में बढ़ोतरी हो जाएगी। इस दिन स्टेशन पहुंचने से पहले जांच लें। उसके बाद ही स्टेशन पहुंचे, ऐसा नहीं करने पर मुश्किल में पड़ सकते हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा 15 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Station) का लोकार्पण प्रस्तावित है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक यदि प्रधानमंत्री हबीबगंज पहुंचकर लोकार्पण करते हैं तो एक दिन के लिए प्लेटफार्म-एक की तरफ से यात्रियों के प्रवेश को बंद करना पड़ सकता है। प्लेटफार्म-एक से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनों को दो, तीन, चार व पांच नंबर प्लेटफार्मों से चलाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को प्लेटफार्म-पांच की तरफ से प्रवेश मिलेगा और यहीं से बाहर भी निकल सकेंगे।


सड़क मार्ग भी हो सकता है बंद
यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण के लिए स्टेशन आते हैं तो बोर्ड आफिस चौराहा से हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बीच सड़क मार्ग को भी कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के काफिले के लिए प्लेटफार्म-एक की तरफ से प्रवेश दिया जाएगा। इस समय में उक्त सड़क से होने वाले आम राहगीरों के आवागमन को बंद किया जा सकता है। हालांकि जरूरी होने पर इन सभी व्यवस्थाओं में लोकार्पण के पूर्व तक बदलाव हो सकते हैं।

बढ़ जाएंगी ये सुविधा

  • प्लेटफार्म-एक की तरफ से स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों को नए भवन से प्लेटफार्म व ट्रेन टिकट मिलने लगेंगे। अभी ये टिकट पुराने भवन में संचालित काउंटरों से मिल रहे हैं।
  • लिफ्ट, ट्रेवलेटर, ऐस्केलेटर चालू हो जाएंगे। यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  • स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्री दोनों तरफ मुख्य भवन से प्रवेश करेंगे। लिफ्ट, ट्रेवलेटर, ऐस्केलेटर के जरिए एयर कांकोर पर प्रवेश करेंगे। ट्रेन आने का समय होगा तो एयर कांकोर से उतरेंगे और ट्रेनों में सफर शुरू कर देंगे।
  • दूसरे स्टेशनों से हबीबगंज पहुंचने वाले यात्री प्लेटफार्म पर उतरेंगे और अंडरग्राउंड सब-वे से होकर प्लेटफार्म-एक व पांच की तरफ निकल जाएंगे।
  • यात्रियों को नई डोरमेट्री सुविधा मिलेगी। एयर कांकोर पर भोजन के लिए स्टाल मिलेंगे। प्लेटफार्म पर भी यह सुविधा बढ़ेंगी।
  • जगह-जगह पानी के लिए बूथ मिलेंगे। संकेतक बोर्ड लगे मिलेंगे। प्लेटफार्मों पर कुर्सियों की संख्या बढ़ाईं जाएगी।

Share:

दिवाली पर प्रदेश में इंदौर रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित

Sat Nov 6 , 2021
आम दिनों की अपेक्षा दिवाली पर रहा चार गुना से ज्यादा प्रदूषण पिछले साल की अपेक्षा दुगनी प्रदूषित रही दिवाली मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी) ने विजयनगर और कोठारी मार्केट पर की मॉनिटरिंग, कोठारी मार्केट सबसे ज्यादा प्रदूषण हुआ दर्ज 100 के आसपास रहने वाला वायु प्रदूषण का औसत पहुंचा 416 पर, अधिकतम स्तर 900 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved