भोपाल। प्रदेश की राजनीति में तबादला बड़ा मुद्दा रहा है। इस बीच मप्र की नई सरकार ने 2 महीने के भीतर एक-एक करके 177 आईएएस अफसर (IAS officer) बदल डाले हैं। आईएएस (IAS) की पद कम सूची के अनुसार प्रदेश में कुल 384 आईएएस अफसर (IAS officer) हैं, जिनमें से दो दर्जन से अधिक अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। बदले गए अफसरों की संख्या कुल आईएएस की आधी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने थोकबंद आदेश जारी नहीं करते हुए टुकड़ों में 29 आदेश निकाले। ज्यादातर तबादले मंत्रालय या विभागाध्यक्ष स्तर पर हुए हैं। जिलों में सिर्फ 12 कलेक्टर बदले गए हैं। खास बात यह है कि इन तबादलों में मुख्य सचिव वीरा राणा भी शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved