img-fluid

पौने चार लाख लोग नहीं कर सकेंगे बिजली चोरी, स्मार्ट मीटर लगे 

November 29, 2024

  •  डेढ़ साल में इंदौर के सभी बिजली उपभोक्ता के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर
  • महू-खरगोन के बाद थांदला भी शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला शहर

इंदौर। बिजली के स्मार्ट मीटर लगातार इंदौर शहर एवं पूरे प्रदेश भर में लग रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर शहर में तकरीबन 375000 उपभोक्ता यहां के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जो की कुल उपभोक्ताओं का 54 फीसदी है। आने वाले डेढ़ साल में पूरे इंदौर शहर में बिजली अत्यधिक स्मार्ट मीटर लग जाएंगे।

इंदौर बिजली कंपनी क्षेत्र में महू खरगोन के बाद थांदला भी पूरी तरह स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता वाला शहर हो गया है। हालांकि यहां की आबादी कम है, लेकिन बिजली कंपनी का यह प्रयास सफल रहा है खासकर इंदौर शहर जो कि प्रदेश में सर्वाधिक आबादी वाला शहर है यहां पर अभी 54 फीसदी बिजली के स्मार्ट मीटर लगे हैं और कंपनी का दावा किया जा रहा है कि वर्ष 2026 पूरा होने से पहले इंदौर शहर के करीब 740000 के सभी उपभोक्ताओं के यहां पूरी तरह स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं लगता तकरीबन 5 सालों से ज्यादा समय में इंदौर शहर में 54 फीसदी स्मार्ट मीटर लगे हैं और अब डेढ़ साल में शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाना आसान नहीं है। कंपनी की ओर से इसमें प्रयास तेज किया जा रहे हैं और तय समय में काम पूरा करने का दावा भी किया जा रहा है।

कंपनी और उपभोक्ता दोनों संतुष्ट 

बिजली के स्मार्ट मीटर की खासियत यह है कि इसमें रीडिंग लेने के लिए बिजली कंपनी के लाइन स्टाफ घर-घर पहुंचने की आवश्यकता नहीं होती। मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में ऑटोमेटिक रीडिंग हो जाती है, वहीं बिल नहीं भरने की दशा में बत्ती गुल भी यहीं से कर दी जाती है। उपभोक्ता को यह लाभ है कि वह अपने मोबाइल से इसे कनेक्ट कर सकता है और कहीं भी बैठे-बैठे अपने घर की बिजली खपत देख सकता है।

Share:

नौसेना के लिए नए जंगी जहाज INS Tushil की डील के लिए रूस जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथसिंह

Fri Nov 29 , 2024
नई दिल्ली. रक्षामंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) 8 से 10 दिसंबर 2024 तक रूस (Russia) की यात्रा पर जा रहे हैं. मकसद है भारत (India) और रूस के रक्षा क्षेत्र में आपसी संबंध को और मजबूत करना. साथ ही वो कालिनिनग्राद जाएंगे, जहां पर INS Tushil की फ्लैग रेजिंग सेरेमनी में शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved