पिकनिक मनाकर दोस्तों के साथ लौट रहे थे…सामने आ गई गाय
इंदौर। पिकनिक (Picnic) मनाने गए एक परिवार फिर हादसे (Accident) का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि एकाएक ब्रेक लगाने में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार महिला नायब तहसीलदार (Unsurpassed Tehsildar) के पति की मौत हो गई। गाय को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हई थी।
खुड़ैल (Khudail) टीआई महेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि पेड़मी के पास हादसा (Accident) हुआ। तराना में पदस्थ नायब तहसीलदार सोनम के 32 वर्षीय पति तरुण अपने साथियों के साथ खुडै़ल (Khudail) क्षेत्र में पिकनिक (Picnic) मनाने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि लौटते समय इनकी कार रफ्तार में थी। रिमझिम बारिश भी हो रही थी, तभी कार के सामने एक गाय आ गई, जिसे बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाए तो कार फिसलती हुई पलट गई। तरुण सहित उनके साथियों को इस घटना में गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाज के दौरान तरुण की मौत हो गई, जबकि उनके साथियों का इलाज जारी है। खुड़ैल पुलिस मौके पर पहुंचकर कार थाने लेकर गई। तरुण के शव को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए जिला अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved