नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. INDIA गठबंधन के बाद NDA ने भी मुंबई (Mumbai) में बैठक को लेकर जानकारी शेयर की है. इंडिया गठबंधन (India Alliance) 31 अगस्त और 1 सिंतबर को मुंबई में बैठक करेगा, वहीं 1 सितंबर को NDA की हाईलेवल बैठक (high level meeting) भी होनी है.
एनसीपी सांसद सुनील तटकरे (NCP MP Sunil Tatkare) ने कहा, इस बैठक के दौरान गठबंधन के सभी दल साथ आएंगे, जिनकी राज्यों (states) में सरकार (Goverment) है. जब उनसे पूछा गया कि इंडिया गठबंधन और एनडीए की बैठक का समय मेल कैसे खा रहा है? इस पर वे कहते हैं, हमारी मीटिंग राज्य (meeting state) के मानसून सत्र (monsoon session) से पहले समन्वय समिति ने तय कर दी थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने मीटिंग को लेकर कहा, 31 अगस्त को हमारी एक अनौपचारिक बैठक होगी, इसके बाद 1 सितंबर को औपचारिक बैठक होगी. अब तक (इंडिया की) दो बैठकें हो चुकी हैं. तीसरी बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. हम गठबंधन के लिए एक कॉमन लोगो (चिन्ह) बनाएंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव और राज्यों में सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा किए जाने की उम्मीद है.
अशोक चव्हाण ने गठबंधन में कुछ और पार्टियों के जुड़ने की बात कही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में पार्टियों के विस्तार की संभावना जताई है. रविवार (27 अगस्त) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन में नई पार्टियों के शामिल होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, “मैं जा (बैठक में ) रहा हूं. इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है, जो मैं चाहता हूं, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं. मैं जा रहा हूं और कुछ और भी पार्टियां शामिल होंगी.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved