पटना। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। लोजपा एनडीए के साथ है और तीनों घटक दल (भाजपा-जदयू-लोजपा) साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव में एनडीए की जीत तय है और महागठबंधन का सफाया हो जाएगा।
फडणवीस ने कहा कि कई बार दलों की अपनी आवश्यकताएं होती हैं और उसे प्रकट किया जाता है। इसका मतलब यह नहीं कि कोई अलग होने वाला है। अगर तीनों दलों की विचारधारा एक होती तो हम तीन दल नहीं होते। तीनों दल एक साथ बैठेंगे और सारे मु्द्दे सुलझा लिए जाएंगे। विपक्ष हम पर गलत आरोप लगा रहा है।
फडणवीस ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच का चुनावी मु्द्दे से कोई लेना-देना नहीं है। सुशांत सिंह बिहार के बेटे थे। उनकी मौत के बाद जिस तरह के खुलासे हो रहे हैं, उससे आम आदमी को यह लगा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए। सीबीआई जांच कर रही है और मामले में जल्द खुलासा होगा। कंगना के मुद्दे पर फडणवीस ने कहा कि वह लगातार अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रही थी। महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई कोरोना से है और वह कंगना से लड़ रही है। सरकार कंगना की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, जो अलोकतांत्रिक है। सरकार को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved