नई दिल्ली: आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार एनडीए के प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिए गए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत सबका आभार प्रकट करते हुए किया. प्रधानमंत्री ने कहा -ये पल मेरे लिए भावुक करने वाले हैं. आपका जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है. मोदी ने एनडीए गठबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा और सराहना की. उन्होंने कहा -एनडीए को देश के 22 राज्यों में सरकार बनाने का मौका जनता ने दिया और हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा का प्रतिबिंब है.
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जहां 10 राज्यों में आदिवासी प्रभावी है, ऐसे 7 राज्यों में एनडीए सेवा कर रहा है. साथ ही, जिन राज्यों में बड़ी संख्या में ईसाई रहते हैं, उन राज्यों में भी एनडीए के रूप में सेवा का अवसर हमें मिला हुआ है. मोदी ने कहा कि गठबंधन के इतिहास में प्री-पोल अलायंस इतना सफल कभी नहीं हुआ है जितना एनडीए हुआ है. सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है, लेकिन देश के लिए सर्वमत जरूरी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved