img-fluid

‘सुरक्षा और शांति स्थापित करने में NDA विफल’, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना

October 25, 2024

जम्मू: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को गुलमर्ग आतंकी हमले (Gulmarg Terror Attack) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, केंद्र की NDA सरकार जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में विफल रही है.

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “केंद्र की एनडीए सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में पूरी तरह विफल रही हैं. उनके दावों के विपरीत, वास्तविकता यह है कि राज्य लगातार आतंकवादी गतिविधियों, हमारे सैनिकों पर हमलों और नागरिकों की लक्षित हत्याओं के कारण खतरे के साये में जी रहा है.” उन्होंने घाटी में हाल ही में हुई हिंसा में वृद्धि को देखते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हमले की तुरंत जवाबदेही लेने को कहा है.


राहुल गांधी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहन पर कायरतापूर्ण हमले में हमारे वीर जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है. हमले में दो कुलियों की भी जान चली गई.मैं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

Share:

बुधनी विधानसभा सीट पर थे टिकट के कई दावेदार, जानें BJP और कांग्रेस ने कैसे साधा समीकरण

Fri Oct 25 , 2024
सीहोर: सीहोर की बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Assembly Seat) पर उपचुनाव (By-Election) के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है. बीजेपी के टिकट पर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव चुनावी रण में हैं. कांग्रेस ने पूर्व में बीजेपी प्रत्याशी को हरा चुके राजकुमार पटेल पर भरोसा जताया है. दोनों पार्टियों में टिकट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved