img-fluid

इजरायल को लेकर बैकफुट पर NDA, अब JDU भी विपक्ष के साथ; कर दी बड़ी मांग

August 26, 2024

नई दिल्‍ली । इजरायल(Israel) को लेकर अब मोदी सरकार (modi government)की साथी जेडीयू विपक्ष(JDU opposition) के साथ सुर मिलाने लगी है। जेडीयू के एक सीनियर पदाधिकारी ने कांग्रेस(Congress), समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) और आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) का समर्थन करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को इजरायल की मदद तत्काल बंद कर देनी चाहिए। उनका कहना है कि भारत सरकार मासूम फिलिस्तीनियों की जान लेने वाले इजरायल को हथियारों की सप्लाई कर रहा है जिसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों के नरसंहार में भारत इजरायल का साथ नहीं दे सकता।

नई दिल्ली में अल गुद्स के महासचिव मोहम्मद मकराम बलावी ने एक बैठक का आयोजन किया था। इसमें जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान भी शामिल हुए थे। त्यागी और खान के अलावा समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, पंकज पुष्कर, कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल और पूर्व लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने भी बयान पर साइन किए।


बयान में कहा गया, हम इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार की निंदा करते हैं। इस तरह का अत्याचार मानवता के खिलाफ है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का भी उल्लंघन करता है। ऐसे में केंद्र सरकार से निवेदन है कि वह इजरायल को मिलने वाली हथियारों की सप्लाई पर रोक लगा दे। एक राष्ट्र के रूप में हम हमेशा ही मानवता की वकालत करते हैं और इस तरह से नरसंहार में शामिल नहीं हो सकते।

महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा गया है कि हम उन देशों में शामिल थे जिसने अरब देशों के अलावा सबसे पहले 1988 में फिलिस्तीन को मान्यता दी थी। ऐसे में फिलिस्तीनियों के आत्मसम्मान, संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। इस कठिन समय में हम फिलिसतीनियों के साथ खड़े हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम शांति का मार्ग तलाशें।

बता दें कि अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर हमला करके करीब 1200 लोगों को मार डाला था। उसके बाद से ही इजरायल गाजा में तबाही मचा रहा है। भारत का रुख इस मामले को लेकर काफी बैलेंसिंग रहा है। भारत ने हमास की भी निंदा की है और मानवाधिकारों का हवाला देते हुए गाजा में हो रहे नरसंहार की आलोचना भी की है। इजरायल और हमास के युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई वोटिंग से भारत ने खुद को अलग कर लिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक केसी त्यागी ने कहा कि जनता पार्टी के समय से ही वह फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं। भारत सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी फिलिस्तीन का समर्थन करते थे। हम चाहते हैं कि गाजा में बूढ़े, बच्चों, महिलाओं और मासूमों पर अत्याचार रुके। कांग्रेस के दो नेताओं ने भी इस बयान पर हस्ताक्षर किए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहले भी कई बार बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना कर चुकी हैं।

Share:

इंदौर : Aictsl ने सिटी बसों का किराया बढ़ाया, आज से बढ़ा हुआ किराया भी लागू

Mon Aug 26 , 2024
इंदौर। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) इंदौर के कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह (Divyank Singh) (आईएएस) द्वारा एआईसीटीएसएल के माध्यम से संचालित इंटर सिटी, इंटरा सिटी (inter city, intra city) एवं इंटर स्टेट (Inter State) बसों के संचालकों के साथ योजना बैठक संपन्न हुई। इसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved