img-fluid

NCRB की रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित

August 30, 2022

नई दिल्ली। देश में महिलाओं के खिलाफ (Against Women) घरेलू हिंसा के मामले (Cases of Domestic Violence) पिछले 7 साल से कम नहीं हुए (Have Not Reduced) हैं। निर्भया फंड से बने वन स्टॉप सेंटर, फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) के बावजूद, देश के कई शहरों में कोविड काल (Covid Period) में अधिक मामले सामने आ रहे हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट (NCRB report) में यह खुलासा हुआ हैं।

अगर देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का विषय हैं तो हाल ही में एक रिपोर्ट (NCRB report) सामने आई है जिससे यह चिंता और भी बढ़ गई है। दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर है। यह बात राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) (National Crime Records Burea) की रिपोर्ट में कही गई है।



रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,982 केस दर्ज किए गए जबकि देश के कुल 19 महानगरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 43,414 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली के बाद सबसे अधिक मामले मुंबई (Mumbai) में दर्ज किए गए. तीसरे नंबर पर बैंगलौर रहा।

विदित कि 10 साल पहले 16 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में 23 साल की एक युवती से हैवानियत के साथ दुष्‍कर्म किया गया। जिसको लोगों ने निर्भया कांड का नाम दिया। इस कांड ने देश को झकझोर दिया था। लोग गुस्से में सड़कों पर उतर आए, संसद में इस पर चर्चा हुई। सरकार हरकत में आई और दुष्‍कर्म जैसी घटनाओं को लेकर देश में सख्त कानून बनाया गया। वन स्टॉप सेंटर, फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया। साथ ही साथ ही समाज में भी बदलाव देखने को मिला।

Share:

INDORE : निर्मम हत्या, बोरे में बंद पैर मिले सर-धड़ की तलाश

Tue Aug 30 , 2022
इंदौर। आज सुबह स्टार चौराहे (star Squar) के पास सफाईकर्मियों को एक बोरा मिलने के बाद जब उसे खोला गया तो उसमें सर और धड़ के नीचे का पूरा हिस्सा व दोनों कटे पैर नजर आते ही उनके होश फाख्ता हो गए। सूचना देते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एफएसएल की टीम (FSL […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved