नई दिल्ली। देश में महिलाओं के खिलाफ (Against Women) घरेलू हिंसा के मामले (Cases of Domestic Violence) पिछले 7 साल से कम नहीं हुए (Have Not Reduced) हैं। निर्भया फंड से बने वन स्टॉप सेंटर, फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) के बावजूद, देश के कई शहरों में कोविड काल (Covid Period) में अधिक मामले सामने आ रहे हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट (NCRB report) में यह खुलासा हुआ हैं।
अगर देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का विषय हैं तो हाल ही में एक रिपोर्ट (NCRB report) सामने आई है जिससे यह चिंता और भी बढ़ गई है। दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर है। यह बात राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) (National Crime Records Burea) की रिपोर्ट में कही गई है।
विदित कि 10 साल पहले 16 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में 23 साल की एक युवती से हैवानियत के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसको लोगों ने निर्भया कांड का नाम दिया। इस कांड ने देश को झकझोर दिया था। लोग गुस्से में सड़कों पर उतर आए, संसद में इस पर चर्चा हुई। सरकार हरकत में आई और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को लेकर देश में सख्त कानून बनाया गया। वन स्टॉप सेंटर, फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया। साथ ही साथ ही समाज में भी बदलाव देखने को मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved