• img-fluid

    NCPUL, दिल्ली भर्ती 2020: एमटीएस, एलडीसी, असिस्टेंट एडिटर और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

  • August 31, 2020

    NCPUL दिल्ली भर्ती 2020: नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेज (NCPUL) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), असिस्टेंट एडिटर (AE), प्रिंसिपल पब्लिकेशन ऑफिसर (PPO) और रिसर्च ऑफिसर (आरओ) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (28 सितंबर 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

    अधिसूचनाविवरण:

    नोटिफिकेशन संख्या – 04/2020

    महत्वपूर्णतिथि:

    आवेदन करने की अंतिम तिथि – विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (28 सितंबर 2020) के भीतर

    NCPUL रिक्ति विवरण :

    कुल पद – 9

    मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 4 पद

    लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 2 पद

    असिस्टेंट एडिटर (एई) – 1 पद

    प्रिंसिपल पब्लिकेशन ऑफिसर (पीपीओ) – 1 पद

    रिसर्च ऑफिसर (आरओ) – 1 पद

    एमटीएस एलडीसी रिसर्च ऑफिसर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड :

    शैक्षणिक योग्यता और अनुभव :

    रिसर्च ऑफिसर – साइंस/ आर्ट /कॉमर्स /एजुकेशन में कम से कम द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री और उर्दू और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन में टीचिंग /रिसर्च का 5 वर्ष का अनुभव.

    मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण.

    लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 10वीं उत्तीर्ण और कंप्यूटर पर 25 wpm और 30 wpm की टाइपराइटिंग गति.

    असिस्टेंट एडिटर (एई) – उर्दू और अंग्रेजी में मास्टर डिग्री. अंग्रेजी में एमए की स्थिति में उर्दू विषय को डिग्री स्तर होना चाहिए और उर्दू से एमए के मामले में इंग्लिश विषय को डिग्री स्तर होना चाहिए और इसी के साथ एडिटिंग तथा ट्रांसलेशन में 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.

    प्रिंसिपल पब्लिकेशन ऑफिसर (पीपीओ) – सेंट्रल / स्टेट गवर्मेंट में ऑफिसर.

    आयुसीमा:

    प्रिंसिपल पब्लिकेशन ऑफिसर (पीपीओ) – 56 वर्ष

    रिसर्च ऑफिसर – 40 वर्ष

    रिसर्च ऑफिसर (आरओ) – 35 वर्ष

    एलडीसी – 18 से 27 वर्ष

    मल्टी टास्किंग स्टाफ – 18 से 25 वर्ष

    एमटीएसएलडीसीअसिस्टेंट एडिटर औरअन्यपदोंकेलिएचयनप्रक्रिया:

    कैंडिडेट्स का चयन ऑब्जेक्टिव / डिस्क्रिप्टिव प्रकार की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन

    ऑफिशियल वेबसाइट

    NCPUL भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:

    योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट urducenders.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    Share:

    रोजाना करें ये योगासन कंट्रोल होगा थायराइड

    Mon Aug 31 , 2020
    आज हर 10 में से 3 व्यक्ति थायरायड से परेशान है। हालांकि यह जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन आऊट ऑफ कंट्रोल होने पर यह महिलाओं के शरीर में दिक्कतें पैदा करने लगती है। इससे वजन बढ़ना, बाल झड़ना, फर्टिलिटी की समस्या हो सकती। ऐसे में थायराइड तो कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। इसे कंट्रोल करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved