• img-fluid

    NCP: चाचा-भतीजे के बीच बिजनेसमैन के बंगले पर एक घंटे चली सीक्रेट मीटिंग

  • August 13, 2023

    पुणे (Pune)। दो फाड़ हो चुकी एनसीपी (NCP) को फिर से एकजुट करने की कवायद लगातार जारी है. इस क्रम में चाचा शरद पवार (Uncle Sharad Pawar) और भतीजे अजित पवार (nephew Ajit Pawar) के बीच पटी खाई को भरने के लिए शनिवार को एक बिजनेसमैन के बंगले पर एक सीक्रेट मीटिंग (secret meeting businessman’s bungalow) हुई. हालांकि एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मीटिंग में क्या बात हुई और इसका उद्देश्य क्या था, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं की गाड़ियां बंगले से बाहर आती नजर आ रही हैं।

    दरअसल, शनिवार को पुणे के कोरेगांव पार्क क्षेत्र की लेन नंबर 3 में बिजनेसमैन अतुल चोर्डिया के बंगले पर एनसीपी शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की एक सीक्रेट मीटिंग हुई। एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मीटिंग के बाद सबसे पहले अतुल चोर्डिया के बंगले से शरद पवार का काफिला बाहर निकला. वहीं बाद में करीब एक घंटे बाद अजित पवार भी यहां से चले गए. इस दौरान बाहर निकलते समय उनकी गाड़ी गेट से भी टकरा गई।


    शरद पवार दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में बिजनेसमैन के आवास पर पहुंचते दिखे. शाम करीब पांच बजे वह बाहर निकले. एक घंटे से अधिक समय बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को शाम 6:45 बजे कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष (पवार गुट) जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए।

    बता दें कि शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे. बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, ‘उनसे (पवार और जयंत पाटिल से) पूछना बेहतर होगा कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई. शरद पवार और अजित पवार परिवार के सदस्य हैं।’

    2 जुलाई को अजित ने कर दी थी बगावत
    महाराष्ट्र में 2 जुलाई को अजित पवार पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. अजित के साथ छगन भुजबल, धनंजय मुंडे समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद से चाचा भतीजे कई दौर की बैठक कर चुके हैं. राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की सुगबुगाहट भी जारी है।

    बगावत के बाद अजित ने शरद से की थी मुलाकात
    बता दें कि अजित पवार ने बगावत के बाद शरद पवार से मुलाकात भी की थी. इसके बाद शरद पवार गुट के विधायक बैचेन नजर आए थे. विधायक प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से अजित पवार और बागी विधायकों के बारे में जल्द से जल्द रुख स्पष्ट करने को कह चुके हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की लंबे समय तक चुप्पी को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी।

    ताज महल होटल में हुई थी डिनर डिप्लोमेसी
    कुछ दिन पहले ही जयंत पाटिल ने एनसीपी विधायकों को ताज महल होटल में डिनर के लिए आमंत्रित किया था. इसका मकसद सहयोगी विधायकों की भावनाओं को समझने की कोशिश था. डिनर में एक दर्जन से अधिक विधायक पहुंचे थे. इनमें जितेंद्र अव्हाड, रोहित पवार, संदीप क्षीरसागर, बालासाहेब पाटिल, अशोक पवार आदि शामिल थे।

    Share:

    एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी, टूरिस्ट को बाहर निकालकर पुलिस टीम जांच में जुटी

    Sun Aug 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । फ्रांस (France) के मशहूर एफिल टावर (Eiffel Tower), को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) के बाद हड़कंप (stirring) मच गया। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद एहतियाती कदम उठाए गए। एफिल टावर को शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved