नई दिल्ली: एनसीपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (baba siddiqui) की शनिवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं. उन्हें लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
बता दें कि बाबा सिद्दीकी ने 15 दिन पहले बताया था कि उनकी जान को खतरा है. इस बारे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बताया था. इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से उन्हें वाई लेवल की सुरक्षा दी गई थी. सिद्दीकी की मौत ने सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी का बांद्रा ईस्ट में ऑफिस है. शुरुआती जानकारी है कि तीन लोगों ने इस दफ्तर के बाहर फायरिंग की. उन्हें दो से तीन गोलियां लगी थीं. घायल हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved