मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB Zonal Director Sameer Wankhede) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर पीछा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत महाराष्ट्र के डीजीपी (Maharastra DGP) से की है और CCTV फुटेज भी सौंपे हैं. समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने DGP से कहा है कि पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में उनका पीछा करते हैं.
बता दें, सुपस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम ड्रग्स केस (Drugs Case) का खुलासा समीर वानेखेड़े (Sameer Wankhede) ने ही किया है. समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की छवि एक सख्त अधिकारी की है. हाल के दिनों में उनके के नेतृत्व में एनसीबी ने कई बड़े सेलिब्रिटी पर कार्रवाई की है. 2 अक्टूबर को एक क्रूज पर एक पार्टी में छापेमारी के बाद आर्यन को गिरफ्तार करने के बाद समीर एक बार फिर चर्चा में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved