img-fluid

मुंबई : ड्रग तस्कर चिंकू पठान के साथी के विभिन्न ठिकानों पर NCB की छापेमारी जारी

January 24, 2021

मुंबई । नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ड्रग मामले में जुहू व पुणे में रविवार को कुख्यात ड्रग तस्कर चिंकू पठान के साथी ड्रग पेडलर के विभिन्न ठिकानों पर सुबह से छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी की अधिकृत जानकारी एनसीबी की ओर से मीडिया को साझा नहीं की गई है।


जानकारी के अनुसार बुधवार को एनसीबी ने कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के साथी परवेज खान उर्फ चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था। चिंकू की निशानदेही पर एनसीबी ने फारुख बटाटा व आरिफ भुजवाला को भी गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने डोंगरी इलाके में आरीफ भुजवाला की ड्रग निर्माण फैक्टरी को भी ध्वस्त कर दिया है। इन ड्रग तस्करों से पूछताछ के बाद एनसीबी के टीम ने जुहू व पुणे में चिंकू पठान के साथियों के घर पर छापा मारा है। इन दोनों जगह पर एनसीबी की छापेमारी जारी है।

बताया जा रहा है कि छापे की भनक लगते ही चिंकू पठान के साथी फरार हो गए,लेकिन उनके घर से भारी मात्रा में ड्रग बरामद की गई है। चिंकू पठान के घर से एनसीबी ने ड्रग तस्करी में शामिल लोगों की डायरी भी बरामद किया है। इसी डायरी के आधार पर ही आज जुहू व पुणे में एनसीबी ने छापेमारी की है।

Share:

राम जन्मभूमि के बदले मिली जमीन पर 26 जनवरी को मस्जिद का शिलान्यास होगा

Sun Jan 24 , 2021
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya news) में सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम समाज को मिली जमीन पर 26 जनवरी को मस्जिद का शिलान्यास होगा। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन धन्नीपुर ट्रस्ट 5 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण और ध्वजारोहण कर मस्जिद निर्माण कार्य की शुरुआत करेगा। धन्नीपुर मस्जिद के लिए बने ट्रस्ट के सदस्यों ने मस्जिद (Dhannipur […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved