मुंबई । आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग मामले (Drugs Case) की जांच करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) के अधिकारी विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन प्रसाद को विजिलेंस जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि एनसीबी (NCB) की विजिलेंस टीम द्वारा चल रही जांच में आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर रहे मुख्य जांच अधिकारी विश्व विजय सिंह और इंटेलीजेंस अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। जांच में कहा गया था कि दोनों ‘संदिग्ध गतिविधि’ में शामिल थे और यही उनके निलंबन का कारण है।
गौरतलब है कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर, 2021 को मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उन पर और 19 अन्य को प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल और बिक्री करने के आरोप में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आर्यन और 17 अन्य को जमानत मिल गई, जबकि केवल दो आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved