मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा (Nayanthara) की जिंदगी के प्रोफेशनल स्ट्रगल से लेकर निजी एक्सपीरियंस को भी साझा किया गया है. अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक्ट्रेस की डॉक्यूमेंट्री से जुड़ा एक नया क्लिप शेयर किया है, जिसमें नयनतारा बॉडी शेमिंग को लेकर बातचीत करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म ‘गजनी’ में बिकिनी सीन को लेकर मचे बवाल पर बात कर रही हैं.
Peace ✌🏽😇 pic.twitter.com/WVQUNcpSxc
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) September 21, 2024
बिकिनी पहनने को लेकर ट्रोल हुई थीं नयनतारा
नयनतारा के इस वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम हैडंल पर शेयर किया गया है.इस वीडियो में नयनतारा कह रही हैं, ‘मेरी जिंदगी का सबसे लोवेस्ट पॉइंट था, फिल्म गजनी. यह वो समय था, जब मुझे इस तरह के कमेंट्स सुनने पड़ रहे थे. लोग यह तक बोलते थे कि ओह यह एक्टिंग ही क्यों कर रही है? और आखिर यह फिल्म में है ही क्यों? यह बहुत मोटी है.
आप ऐसी बातें नहीं बोल सकते. आप परफॉर्मेंस से जुड़े हिस्से की बात कर सकते हो, शायद में इतनी अच्छी नहीं थी. तो मैं केवल वही कर रही थी जो मुझे करने के लिए बोला गया था और मैंने वही पहना था, जो डायरेक्टर ने मुझे पहनने के लिए बोला था.’ नयनतारा ने ये भी बताया कि उनके बिकिनी पहनने को लेकर ये सारा विवाद शुरू हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘यह सारा ड्रामा बिकिनी पहनने के बाद शुरू हुआ था, क्योंकि यह सबके लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved