• img-fluid

    परिवार की खातिर एक्टिंग से दूर हुईं नयनतारा, संभालेंगी पति के प्रोडक्शन हाउस की कमान

  • February 24, 2023

    मुंबई। साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा ने एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि नयनतारा अब फिल्मों में नजर नहीं आएंगी। दावे के मुताबिक एक्ट्रेस ने परिवारिक कारणों से अभिनय की दुनिया को अलविदा कहने का निर्णय लिया है।

    बताया जा रहा है कि नयनतारा अपने जुड़वा बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। पिछले साल अक्तूबर में एक्ट्रेस ने सेरोगेसी से जुड़वा बच्चों के जन्म दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बच्चों की देखभाल के साथ पति के प्रोडक्शन हाउस को भी संभालेंगी। इन रिपोर्ट्स पर नयनतारा का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि इन खबरों से उनके फैंस के चेहरे पर मायूसी जरूर आ गई है।


    बता दें कि नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। इसके अलावा अभिनेत्री के पास कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। नयनतारा अपनी 75वीं फिल्म ‘लेडी सुपरस्टार 75’ में भी काम कर रही हैं।

    इस फिल्म के निर्देशन की कमान निलेश कृष्णा के हाथ में है। वहीं, एक्ट्रेस अपने पति विग्नेश के निर्देशन में बन रही एक फिल्म का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म को शुरुआती तौर पर ‘एके 62’ कह कर पुकारा जा रहा है। फिल्म में तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

    Share:

    MCD: हंगामे के बाद मेयर शैली ओबेरॉय का यूटर्न, भाजपा की दोनों शर्ते मानी

    Fri Feb 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) में स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव (Standing Committee Elections) से पहले हुए हंगामे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (Bharatiya Janata Party (BJP)) की जिद को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party (AAP)) की मेयर शैली ओबेरॉय को यूटर्न (Mayor Shelly Oberoi Uturn) लेना पड़ा। अपने स्टैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved