img-fluid

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी JCB और ट्रैक्टरों को आग में फूंका

December 21, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur district of Chhattisgarh)  में नक्सलियों (Naxalites)  ने सोमवार को सड़क निर्माण (Road Construction) में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने जिस इलाके में वारदात को अंजाम दिया है वह अति संवेदनशील अबूझमाड़ के ओरछा विकासखंड का गांव (block village)  है। यहां बरसात के बाद जर्जर हो चुके सड़क को सुधारा जा रहा था। इसी दौरान नक्सली आ गए। नक्सलियों ने पहले काम रुकवाया और फिर उसके बाद कर्मचारियों को धमकाया। नक्सलियों (Naxalites) ने काम में लगे कर्मियों को चेतावनी देते हुए गाड़ियों के टैंक को फोड़कर उसमें आग लगा दी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।

जानकारी के मुताबिक अबूझमाड़ (Abujhmad) क्षेत्र के गुदाड़ी ग्राम पंचायत में नक्सलियों (Naxalites) ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। बारिश के बाद सड़क जर्जर हो गई है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से आवाजाही में परेशानी होती है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन भी गांवों तक नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत (Village Panchayat) मुख्यालय तक एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टरों की मदद से सड़क के गड्ढों को भरवाने का काम करवाया जा रहा था। दोपहर 2 से 3 तीन बजे के बीच दर्जनभर नक्सली वहां आए और काम को बंद करवा दिया।


नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर चालकों व जेसीबी चालक को काम रोकने कहा और फिर धमका भी है। दोबारा काम नहीं करने की चेतावनी देते हुए माओवादियों ने गाड़ियों के डीजल टैंक को हथियार से फोड़ दिया और आगजनी की घटना को अंजाम देकर वहां से चले गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का है। वहीं घटना की सूचना पुलिस थाने को दी गई है, लेकिन शाम होने की वजह से गांवों तक फोर्स नहीं भेजी गई है।

Share:

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ बिना कोच के उतरेगा मोहन बगान

Tue Dec 21 , 2021
गोवा। भारतीय फुटबाल के दिग्गज क्लब एटीके मोहन बगान (ATK Mohun Bagan) का सामना मंगलवार को फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियनसुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero IndianSuper League (ISL) 2021-22) के लीग मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड (NorthEast United) से होगा। इस मैच में बगान के साथ उसके मुख्य कोच एंटोनिओ लोपेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved