बालाघाट । बालाघाट (Balaghat) जिले में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने अपनी उपस्थिति का अहसास कराया है। इस बार भारत की कम्प्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से फेंके गये पर्चे के माध्यम से तेंदुपत्ता मजदूरो (tendupatta workers) का प्रति सैकड़ा दाम और फड़ मुंशी एवं चपरासी का 25 हजार रूपये नहीं किये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर नक्सलियों ने तेंदुपत्ता फड़ो पर आग लगा दी है।
बताया जाता है कि घटना 22 मई को दरमियान लांजी थाना क्षेत्र के डाबरी चौकी अंतर्गत ग्राम चुईडोडा और बिलालकसा के बीच की है। जहां लगभग आधा दर्जन से ज्यादा सशस्त्र नक्सलियों ने पहुंचकर तेंदुपत्ता फड़ में आग लगा दी और पर्चा फेंका है। जिसके बाद नक्सलियों चिलकोना की ओर जाने की बात कही जा रही है।
नक्सलियों द्वारा तेंदुपत्ता फड़ में आग लगाये जाने के बाद बालाघाट पुलिस सक्रिय हो गई है और जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रोें की मानें तो पुलिस ने नक्सलियों की घटना के बाद सर्चिंग को तेज कर अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह नक्सलियों द्वारा हताशा में उठाया गया कदम है और वह मजदूरो का हित नहीं बल्कि उनके परिश्रम को जला रहे है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ का कहना है कि बीती रात्रि नक्सली संगठन द्वारा दो तेदुपत्ता फड़ को जला दिया गया है। जिस पर वैैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना से यह साफ हो जाता है कि नक्सलियों की तेंदुपत्ता के सीजन में जो अवैध वसुली हो रही थी, उस पर ब्रेक लगा है। चूंकि अब तक 180 फड़ो पर पुलिस टीम ने पहुंचकर लोगों और फड़ मुंशियों से चर्चा की है औैर किसी भी प्रकार की समस्या पर चर्चा के लिए मोबाईल नंबर भी शेयर किये है। जिससे नक्सलियों में बौखलाहट है और वह वसुली नहीं कर पाने की हताशा में ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है और यह साबित कर दिया है कि वह ग्रामीणों के किसी भी प्रकार से हितैषी नहीं है, क्योंकि ग्रामीणों ने दिन-रात मेहनत कर तेंदुपत्ता तोड़ा है और उनकी मेहनत को इस तरह से आग लगाना, उनके चेहरे को उजागर करता है। एक पर्चा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved