बीजापुर। जिले के ग्राम पुसनार से अगवा कर मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों के द्वारा लगातार कायराना हरकत को अंजाम देते हुए आज फिर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा 02 दिन पूर्व ग्राम मेटापाल और पुसनार से बड़ी संख्या में ग्रामीणों का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे जिसमें से ग्राम पुसनार के दो ग्रामीणों की हत्या मुखबिरी केआरोप में नक्सलियों के द्वारा कर दिया गया है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि निर्दोष ग्रामीणों को मुखबिर के शक में मारना नक्सलियों की कमजोरी एवं बौखलाहट का स्पष्ट संकेत है। नक्सलियों की कायराना हरकत ही नक्सल संगठन को खत्म करेगा, इसके संकेत मिलने लगे है।एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved