दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में खूंखार नक्सलियों ने आज एक गांव में हमला कर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूत्रों ने बताया है कि नक्सलियों को शक था यह दोनों शख्स पुलिस के मुखबिर हैं और उनकी हर एक गतिविधियों की जानकारी चुपके चुपके पुलिस थानों में दे रहे हैं। इसी मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दोनों लोगों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। इसके साथ ही गांव में धावा बोलने आए नक्सलियों ने वहां के लोगों को धमकी देकर के भी गए हैं कि अगर अब कोई हमारी खुफिया जानकारी पुलिस को देगा तो उसका भी हाल इससे भी बदतर करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved