img-fluid

नक्‍सलियों ने BJP नेताओं को अगवा कर उतारा मौत के घाट

December 06, 2024

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित (Naxal Affected) जिला बीजापुर बीजापुर (Bijapur) से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो बीजेपी (BJP) नेताओं की नक्‍सलियों ने बेरहमी से हत्‍या कर दी। इतना ही नहीं उसकी बॉडी पर एक पर्चा भी चिपकाकर छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बता दें कि नक्‍सल प्रभावित जिला के भैरमगढ़ ब्‍लॉक में पिछले दिनों ही पुलिस जवानों ने नक्‍सली ऑपरेशन चलाया था। इससे बौखलाए नक्‍सलियों ने भैरमगढ़ ब्‍लॉक के ग्राम पंचायत कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम और बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलू फरसा के अपहरण के बाद हत्या कर दी।

गांव बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को दो दिन पहले अगवा कर लिया और उसकी हत्‍या कर दी। इसी तरह दूसरे पूर्व सरपंच को भी अगवा किया गया था। यह घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



पूर्व सरपंच सुखराम का मुर्गा बाजार से अपहरण
कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम का अपहरण बीते दिनों मुर्गा बाजार से किया गया था। बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा का भतीजी के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त 3 दिसम्बर को आदवाड़ा के नजदीक से पत्नी के सामने से अपहरण कर लिया गया था। सूकलु फरसा की बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कल ही अपहरणकर्ताओं से रिहाई की गुहार लगाई थी।

दोनों के शव गांव के करीब मिले
सुखराम के शव को कड़ेर के नजदीक और सूकलू के शव को भूरियाभूमि-आदवाड़ा मार्ग पर फेंका। घटनास्थल पर पर्चा फेंक नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इस मामले की पुष्टि एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने की है। यह पूरा मामला नैमेड और भैरमगढ़ थानाक्षेत्र का है।

बीजेपी संगठन छोड़ने दी थी चेतावनी
भैरमगढ़ ब्‍लॉक के गांव बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को नक्सलियों ने तीन बार बीजेपी संगठन छोड़ने की चेतावनी दी थी। संगठन नहीं छोड़ने पर नक्सलियों ने सूकलू की हत्या कर दी। बता दें कि सुकलु फरसा की पत्नी वर्तमान में भैरमगढ़ जनपद सदस्य हैं।

नक्‍सलियों ने लिखा ये पर्चा
बीजापुर जिला भैरमगढ़ ब्लाक जंगला थाना, ग्रास आदवाड़ा परसा सुकलू (भाजपा कार्यकर्ता) को दो-तीन बार परसा सुकलू को पार्टी छोड़ने की चेतावानी दिया था। फिर भी इनको समझ में नहीं आया चौथा बार में पीएलजीए द्वार परसा सुकलू को मौत का सजा दिया गया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी दिनौक-4-12-2024

भाजपा कार्यकर्ताओं को हमारा अपील है कि भाजपा का संग छोड़े नहीं तो मौत का सजा जरूर मिलेगा ये है हमारी पार्टी की ओर से चेतावानी।

Share:

राज्यसभा में मिली नोटों की गड्डी पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई, जानें क्या बोले

Fri Dec 6 , 2024
नई दिल्ली. राज्यसभा (Rajya Sabha) में नोटों की गड्डी (bundle of notes) मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आज (6 दिसंबर) सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संसद की कार्यवाही के दौरान कहा कि एक दिन पहले संसद (Parliament) से 500 रुपए के 100 नोटों की गड्डी मिली. जिस सीट (222) पर नोटों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved