धमतरी । नक्सलियों ने सरपंच के पति की अपहरण के बाद हत्या कर दी। इस हत्या के बाद नगरी सिहावा क्षेत्र में फिर से नक्सली गतिविधि बढ़ने लगी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत करही के सरपंच के पति नीरेश कुमार कुंजाम की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। नक्सली उन्हें उठाकर जंगल ले गए थे। बाद में उनकी लाश जंगल में पड़ी मिली। पास में नक्सली परिचय भी मिला है, जिसमें नक्सलियों ने उसे पुलिस का मुखबिर बताते हुए हत्या करने की बात कही है। अवैध उगाही और अन्य कार्यों में लिप्त होने की बात नक्सलियों ने लिखी है। इस हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। ग्राम पंचायत करही रिसगांव क्षेत्र में आता है। वर्ष 2009 में नक्सलियों ने 12 पुलिस जवानों को रिसगांव में बम से उड़ा दिया था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सरपंच पति की हत्या की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस टीम गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved