• img-fluid

    झारखंड में नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, केन बम से पुलिस बल को उड़ाने का बनाया था प्लान

  • January 30, 2022


    डेस्क: झारखंड में रविवार को सीआरपीएफ और धनबाद पुलिस ने नक्सलियों (Naxalite Attack) की साजिश को नाकाम कर दिया. नक्सलियों ने धनबाद जिले के नक्सली प्रभावित इलाके में पुलिस बल (Jharkhand Police) और सीआरपीएफ (CRPF) की टीम को केन बम से उड़ाने की साजिश रची थी, लेकिन उसे विफल कर दिया गया.

    जिले के घोर नक्सल प्रभावित मनियाडीह थाना क्षेत्र की मछियारा पंचायत अंतर्गत कर्णपुरा गांव के निकट झाड़ी से मनियाडीह पुलिस ने एक शक्तिशाली केन बम बरामद किया. जगुआर बम निरोधक दस्ता ने उसे डिफ्यूज किया. बम इतना शक्तिशाली था कि आसपास के कई गांव विस्फोट तेज धमाके से थर्रा उठे. बता दें कि झारखंड में माओवादी लगातार साजिश रच रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें नाकाम कर रही है.

    धनबाद पुलिस के अनुसार नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उनके निशाने पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम थी, लेकिन गिरिडीह एवं मनियाडीह पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को पानी फेर दिया. सूचना के अनुसार इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.


    गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस को मिली थी सूचना
    गिरिडीह में गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस सूचना मिली थी की मनियाडीह थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना की साजिश रची गई है. इसके लिए विस्फोटक सामग्री भी मंगायी गई है. पुलिस ने इस सूचना को बड़े अधिकारियों को भेजी. सूचना पाते ही ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन, डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी अशफाक आलम बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे.

    पुलिस दल ने केन बम को बरामद कर लिया उसे जगुआर दस्ते की मदद से डिफ्यूज किया.बताते चलें कि एक माह से मनियाडीह थाना क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है. इसे देखते हुए खुफिया विभाग ने अलर्ट भी किया था. हलांकि सीआरपीएफ की टीम ने कई बार नक्सली दस्ते को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास भी किया था परंतु चकमा देकर भागने में सफल रहे.

    बराकर नदी पर बने पुल और रेल पटरी को दिया था उड़ा
    बीते दिनों नक्सलियों ने गिरिडीह में मोबाइल टावर, बराकर नदी पर बने पुल और धनबाद में रेल पटरी को उड़ा दिया था. दूसरी और सुरक्षा बलों के एलआरपी में टिफिन बम बरामद किया गया था. इसके पहले झारखंड-बिहार बंद के दौरान नक्सलियों ने रेलवे को निशाना बनाया है. धनबाद रेल मंडल के चिचाकी और कर्माबाद रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर बम विस्फोट किया. इससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. इससे ट्रेन सेवा बाधित हुई थी.

    Share:

    इन 4 राशियों के लोगों से रहना चाहिए बचकर, होते हैं बेहद चालाक

    Sun Jan 30 , 2022
    डेस्क: कुछ लोग अपनी मर्जी के अनुसार दूसरों के दिमाग को कंट्रोल करना पसंद करते हैं. किसी की भावनाओं ( emotions ) और मानसिक स्थिति को कंट्रोल करने में इन्हें बहुत खुशी मिलती है. ऐसे लोग अक्सर बहुत स्वार्थी होते हैं. इनकी केवल खुद में दिलचस्पी होती है. ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved