• img-fluid

    नक्सलियों ने 23 से 25 नवंबर तक झारखंड, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ में बंद बुलाया

  • November 22, 2021


    रांची। नक्सली संगठन (Naxalite Organization) भाकपा माओवादी (CPI Maoist) ने 23 से 25 नवंबर (23 to 25 November) तक चार राज्यों झारखंड (Jharkhand), बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (UP)और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बंद बुलाया (Called bandh) है।


    चार दिनों के अंतराल में नक्सलियों की ओर से दूसरी बार बंद बुलाया गया है। इसके पहले 20 नवंबर को बुलाये गये बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों ने लातेहार और चक्रधरपुर में रेल की पटरियां उड़ा दी थीं। सुरक्षा बलों की चौकसी और सतर्कता की बदौलत नक्सलियों के इस बंद के दौरान आम तौर पर विधि व्यवस्था कायम रही। अब दूसरी बार चार राज्यों में बुलाये गये बंद को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों को एक बार फिर अलर्ट कर दिया गया है।

    खबर है कि खुफिया एजेंसियों ने झारखंड-बिहार की पुलिस को नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना की साजिश की आशंका पर अलग-अलग रिपोर्टें दी हैं। भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी और गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पिछले दिन हुई बड़ी कार्रवाई के बाद से नक्सली संगठन में जबर्दस्त बौखलाहट है। रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर अड़की प्रखंड के कोचांग पुलिस पिकेट पर नक्सलियों के एक दस्ते ने हमले की कोशिश की। उन्होंने पिकेट को लक्ष्य बनाकर कई राउंड फायरिंग की, जिसका पुलिस ने भी जोरदार जवाब दिया। दोनों ओर से लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए।

    23 से 25 नवंबर तक नक्सलियों द्वारा बुलाये गये बंद को लेकर झारखंड-बिहार की पुलिस ने सभी हाईवे पर लांग रेंज पेट्रोलिंग शुरू की है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गयी है। छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। एक तरफ पुलिस और अर्धसैनिक बल नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं, तो दूसरी तरफ नक्सली अपने संगठन की मजबूत मौजूदगी का अहसास कराने की रणनीति में जुटे हैं। भाकपा माओवादी के प्रवक्ता संकेत द्वारा जारी विज्ञप्ति में पुलिस-प्रशासन की एजेंसियों की कार्रवाई पर विरोध जाहिर किया गया है। नक्सलियों की विज्ञप्ति में किसान आंदोलन के दौरान 600 से भी ज्यादा लोगों की मौत की भी भर्त्सना की गयी है।

    Share:

    संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान नीट को खत्म करने का मुद्दा उठाएगी द्रमुक

    Mon Nov 22 , 2021
    चेन्नई। संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter session) में डीएमके (DMK) नीट परीक्षा (NEET exam) को खत्म करने (Scrapping) का मुद्दा उठाएगी (Raise issue) । वह जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रही है कि परीक्षा में ग्रामीण पृष्ठभूमि के उज्‍जवल छात्रों को छोड़ दिया जाता है। इस बात पर जोर दिया गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved