नारायणपुर। जिले के ओरछा व छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंदरूनी इलाको में पूर्वी बस्तर डिवीजन व अमदई एरिया कमेटी ने बैनर पोस्टर लगाए हैं। नक्सलियो ने 28 जुलाई से 03 अगस्त तक गांव-गांव में शहीद सप्ताह मनाने का आह्वान बैनर लगाकर किया है।
बीजापुर जिले के सिलगेर मामले को नरसंहार बताते हुए बस्तर आईजी पी सुन्दरराज पी. को नक्सलियों ने सिलगेर मामले का जिम्मेदार बताया है। नक्सली पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए साथियों की याद में 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। मारे गए नक्सलियों की याद में प्रति वर्ष 28 जुलाई से 03 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाते हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved