कांकेर। जिले के दुर्गकोंदल अंर्तगत ग्राम भंडारडिगी मार्ग पर नक्सलियों ने शनिवार को प्रिंटेड पर्चा और बैनर फेंके हैं। नक्सलियों द्वारा फेंके गये पर्चा और लगाये गये बैनर में 21 से 27 सितम्बर तक नक्सलियों की 16वीं वर्षगांठ मनाने संबंधी आह्वान किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके से बैनर-पर्चा जप्त कर लिया है।