नई दिल्ली। छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर (Chhattisgarh-Orissa border) पर सीआरपीएफ टीम के ऊपर बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। बताया जाता है कि हमला सीआरपीएफ-19 बटालियन (CRPF-19 Battalion) की आरओपी पार्टी पर किया गया है। हमले में कई जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।
बता दे की यह हमला उड़ीसा के नौपाड़ा जिले (Naupada district of Odisha) में हुआ है। नक्सलियों ने हमले को उस वक्त अंजाम दिया जब सीआरपीएफ जवान सड़क बनाने के काम में लगे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा जवानों के ऊपर हमला कर दिया। सीआरपीएफ से मिली सूचना के मुताबिक जवानों के ऊपर यह हमला दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved