मुंबई (Mumbai)। बॉलीबुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बार उन पर किसी ओर नहीं बल्कि, उनकी पत्निी ने ही रेप का आरोप (rape allegation) लगाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) से अलग हो चुकी उनकी पत्नी आलिया ने अब उन पर रेप का आरोप लगाया है। एक्टर की पत्नी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं। आलिया वीडियो में कह रही हैं कि नवाज ने अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए ‘अपनी प्रसिद्धि और पॉवर का दुरुपयोग’ किया है।
View this post on Instagram
बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया के दो बच्चे हैं। आलिया ने नवाज पर आरोप लगाया कि लोकप्रिय अभिनेता उन्हें आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रतिबंधित करने के लिए अपनी पॉवर से सब कुछ कर रहा है। अपने वीडियो के कैप्शन में वह हिंदी में लिखती हैं: “एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर ! उसकी बेरहम माँ जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज़ बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है- वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके ख़िलाफ़ रेप की शिकायत (प्रूफ के साथ) दर्ज कराई है। कुछ भी हो जाये इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूँगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved