मुंबई (Mumbai)। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी आलिया (wife aaliya) के खिलाफ एक्टर की मां ने हाल ही में केस दर्ज कराया था। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। दूसरी तरफ आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। जिसके बाद कोर्ट ने एक्टर को नोटिस जारी किया। इस बीच अब लेटेस्ट खबर है कि पत्नी और मां के विवाद की वजह से वह घर छोड़कर होटल में रहने लगे हैं।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि उन्हें बच्चों के साथ घर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। अब एक्टर की टीम ने इस बारे में एक बयान जारी किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टीम की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक प्रॉपर्टी उनके नाम पर नहीं है, इसलिए वह किसी को घर से निकल जाने का आदेश देने वाले कोई नहीं होते हैं।
इस हिसाब से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास किसी को घर में घुसने देने या निकालने का अधिकार नहीं है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी ने बताया कि सिर्फ उनके नाती पोतों को ही घर में घुसने की इजाजत है, और किसी को भी नहीं। क्योंकि यह प्रॉपर्टी अब उनके नाम पर है। नवाजुद्दीन की टीम ने इस दावे को भी खारिज किया है जिसमें कहा गया कि आलिया अब सड़क पर रहने को मजबूर हैं।
बयान के मुताबिक- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहले ही आलिया सिद्दीकी के लिए एक आलीशान फ्लैट खरीदकर दिया है इसलिए यह दावा गलत है कि उनके सिर पर छत नहीं है और वह सड़क पर रहने को मजबूर हैं। बता दें कि आलिया सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ वक्त से सुर्खियों में हैं। दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी और फिर 2021 में दोनों का तलाक हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved