• img-fluid

    फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नेहा शर्मा के साथ नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

  • August 11, 2020
    अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की नई फिल्म की घोषणा हुई है। फिल्म का नाम ‘जोगीरा सारा रा रा’ है। निर्देशक कुशान नंदी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में पहली बार नवाजुद्दीन और नेहा एक-दूसरे के साथ काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर नईम ए सिद्दीकी है और किरण श्याम श्रॉफ क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की शूटिंग लखनऊ, बनारस और मुंबई में होगी। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
    तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया-‘घोषणा…नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल ‘जोगीरा सारा रा रा’ है। यह फिल्म कुशन नंदी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। फिल्म को नईम ए सिद्दीकी प्रोड्यूस करेंगे और किरण श्याम श्रॉफ क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2021 में  लखनऊ, बनारस और मुंबई में शुरू होगी।’
    इस फिल्म से पहले नवाजुद्दीन कुशान के साथ फिल्म बाबू भाई बंदूकबाज में काम कर चुके हैं। निर्देशक कुशान नंदी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ अगले साल फरवरी में फर्श पर आएगी और फिल्म को लखनऊ, बनारस और मुंबई के आसपास शूट किया जाएगा। ‘जोगीरा सारा रा रा’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है।
    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल में फिल्म रात अकेली है में नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नवाज पुलिस वाले के रोल में दिखाई दिए थे। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी जी5 की फिल्म धूमकेतू में भी नजर आए थे। वह तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में दिखाई देंगे। वहीं नेहा शर्मा आखिरी बार फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में नजर आई थी। वह बिजय नाम्बियार की फिल्म ‘तैश’ में नजर आएंगी। नेहा शर्मा ने 2010 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘क्रुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

    Share:

    निर्धारित समय पर होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, आयोग ने आशंकाओं पर लगाया विराम

    Tue Aug 11 , 2020
    पटना। बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बार-बार विपक्ष द्वारा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को टालने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब इस पर विराम लग गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved