मुंबई (Mumbai) । अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की ”गैंग ऑफ़ वासेपुर” से सुर्खियों में आने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड (Nawazuddin Siddiqui) फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब दक्षिण भारतीय फिल्मों (South indian movies) का रुख करने जा रहे हैं। जी हां, इस बात की जानकारी खुद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। अभिनेता ने आज ट्विटर पर कई तस्वीरें साझा करते हुए सुपरस्टार वेंकटेश के साथ अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म ”सैंधव” की घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू करेंगे और इसमें राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे।
नवाज़ की यह फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें वेंकटेश मुख्य भूमिका नज़र आएंगे। फिल्म निहारिका एंटरटेनमेंट बैनर के तले वेंकट बोयानापल्ली द्वारा निर्मित है। संतोष नारायणन द्वारा संगीत दिया गया है। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कौन सी भूमिका निभाने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved