img-fluid

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने आलिशान बंगले को किया पिता को समर्पित, नाम रखा ‘नवाब’, देखें तस्‍वीरें

January 28, 2022

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने मुंबई में एक लग्जरी बंगला बनवाकर लोगों को दंग कर दिया है. अब इस बंगले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) मुंबई में अपने आलिशान घर(luxurious bungalow) के लिए एक इंटीरियर डिजाइनर (interior designers) बन गए हैं. फिल्मों में एक दशक के बाद, अनुभवी एक्टर ने सपनों के शहर में अपने लिए एक स्वर्ग जैसा घर बनाया है. एक्टर ने बंगले के इंटीरियर में तीन साल बिताए(spent three years in the interior) हैं, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह बुढ़ाना में उनके पिछले घर से इंस्पायर्ड है. घर की सबसे अच्छी बात यह है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने पिता के सम्मान में अपने बंगले को ‘नवाब’ नाम (Named his bungalow ‘Nawab’ in honor of his father) दिया है.




नवाजुद्दीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ग्लैमर इंडस्ट्री के ‘नकलीपन’ पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘मैं न तो नकली फिल्मों में काम करता हूं और न ही मेरा नकली रवैया है. अलग होने का कारण यह है कि मुझे स्टारडम और ग्लैमर की दुनिया पसंद नहीं है. मुझे फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट्स या पार्टियों में जाने से ज्यादा आम लोगों के बीच रहना पसंद है. मुझे वहां बहुत अधिक बनावटीपन दिखाई देता है, जो मुझे पसंद नहीं है.’

आने वाले दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पूरा शेड्यूल काफी टाइट है. वह इस समय कंगना रनौत द्वारा निर्मित फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ अवनीत कौर हैं और यह फिल्म साई कबीर द्वारा निर्देशित है. इसके अलावा, नवाज, टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘हीरोपंती 2’ में भी विलेन के रूप में नजर आएंगे.

Share:

सिर्फ ई-सिम सपोर्ट के साथ आ सकते हैं फ्यूचर iPhone, कई पार्ट्स नहीं देगा Apple

Fri Jan 28 , 2022
नई दिल्‍ली । ऐपल (Apple) धीरे धीरे अपने iPhone से चीजें कम करता जा रहा है. पहले हेडफोन जैक और टच आईडी (Headphone Jack and Touch ID) हटाए गए. अब नए iPhone के साथ आपको ईयरफोन्स और चार्जर (earphones and charger) नहीं मिलते हैं. अब खबर आ रही है कि आने वाले समय में iPhone […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved