मुंबई: कमरे की दीवार पर लगी दर्जनों ट्रांसजेंडर की तस्वीरें, लाल साड़ी पहने और हाथ में तेज़ धार वाला छुरा लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui), सामने सिर झुकाए बैछा शख्स और एक दमदार डायलॉग. कुछ इस तरह होती है फिल्म हड्डी (Haddi) के 2.25 सेकंड के ट्रेलर (trailer) की शुरुआत. इस फिल्म (Movie) का इंतज़ार काफी वक्त से था. जब इसका फर्स्ट लुक (First Look) आया था तभी से लोग इसके लिए उत्सुक दिखाई दे रहे थे. अब ट्रेलर के साथ साथ फाइनली इसकी रिलीज़ डेट भी आ गई है.
काफी वक्त पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुका आया था, तभी से इसका इंतज़ार किया जा रहा था. ट्रेलर काफी दमदार है और ट्रांसजेंडर बने नवाजुद्दीन ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है. फिल्म की रिलीज़ की तारीख मेकर्स ने बता दी है. ट्रेलर की शुरुआत ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दमदार डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं, “हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है और हमारा श्राप बहुत भयावह, और उससे भी भयावह जानते हो क्या होता है, हमारा बदला.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved