इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने सत्ताधारी गठबंधन के सबसे बड़े दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (nawaz sharif) पर लगे आजीवन नहीं चुनाव (Election) लड़ने के प्रतिबंध को खत्म कर दिया है। नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और नवाज को पाकिस्तान की सियासत में फिर से वापस लाने में जुटे हैं।
पाकिस्तान सरकार के कानून मंत्री आजम नजीर तराड़ ने बताया कि चुनावी कानून में संशोधन कर नवाज शरीफ पर लगे प्रतिबंध को खत्म किया गया है। तराड़ ने बताया कि पाकिस्तान के मौजूदा हालत में आम चुनाव कराना संभव नहीं है। हालांकि, पाकिस्तानी संसद का निचला सदन नेशनल असेंबली तय समय पर 13 अगस्त को भंग हो जाएगा। इसके बाद संरक्षक सरकार बनाई जाएगी। वहीं, चुनाव कानून में बदलाव को लेकर तराड़ ने कहा, इसका फायदा सभी को मिलेगा।
इमरान खान की पार्टी भंग करने को याचिका दायर
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान के पूर्व सहयोगी अवान चौधरी ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में उनकी पार्टी को भंग करने की याचिका दायर की है। चौधरी ने आरोप लगाया है कि 9 मई को हुई हिंसा में पीटीआई का हाथ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved