लंदन (London)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif) ने अपने ही देश की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारा देश दुनिया से पैसों की भीख मांग रहा है, वहीं पड़ोसी भारत चांद पर पहुंच गया। (India reached the moon) दरअसल, भारत में हुए जी-20 सम्मेलन से पाकिस्ताान बौखला गया है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खुद पाकिस्तान की बदहाली की पोल खोल दी है। दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन में बैठकर कहा कि पाकिस्तान आज दुनिया के देशों से पैसे की भीख मांग रहा है, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है और जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पिछले कई सालों से लगातार गिर रही है। वहां दाने-दाने के लिए मारा-मारी है। नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के वर्तमान हालात के लिए सेना के पूर्व जनरलों को जिम्मेदार ठहराया है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान, भारत की तरह उपलब्धि क्यों हासिल नहीं कर सका’ नवाज ने यह बयान सोमवार को लंदन से लाहौर में एक बैठक को संबोधित करते दिया।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपना दुखड़ा रोते हुए कहा कि ‘2017 वाला पाकिस्तान याद करो और आज देखो पाकिस्तान की हालत क्या है। हिंदुस्तान चांद पर चला गया है। जी-20 सम्मेलन कर रहा है। यह सब कुछ तो हमें करना चाहिए था। यह हमारी किस्मत में होना चाहिए था। आज हमारा वजीरे आजम दूसरे देशों से मदद मांगने को मजबूर है। अपने देश के साथ क्या कर दिया हमने”
अपने भाषण में नवाज शरीफ ने अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बने, तो उनके पास एक अरब डॉलर भी नहीं था। अब भारत का विदेश मुद्रा भंडार 600 बिलियन डॉलर कैसे हो गया’ भारत कहां से कहां पहुंच गया है और हमारा मुल्क एक-एक बिलियन डॉलर जाकर विदेशों से मांग रहा है। आज हमारी भारत की नजरों में क्या इज्जत है’ कभी हम चाइना से मांगते हैं, कभी अरब मुल्कों से मांगते हैं।
पाकिस्तान में महंगाई 28 फीसदी से ज्यादा पहुंच चुकी है। लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान दूसरे देशों से भीख मांग रहा है। कंगाल पाकिस्तान की आवाम सड़क पर है। आटा, दाल, चावल और तेल के लिए लोग परेशान हैं। हालात ऐसे हैं कि 3 वक्त का अच्छा खाना भी देश की बड़ी आबादी की पहुंच से दूर हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved