img-fluid

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को नवाब सतपाल तंवर की खुली चुनौती, कहा- मिट्टी में मिला देंगे

November 07, 2024

गुरुग्राम । इन दिनों दो ही तरह के लोग चर्चा में हैं, एक वे जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से धमकी मिल रही है और दूसरे वे जो गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर (Gangster) को चुनौती दे रहे हैं। नवाब सतपाल तंवर (Nawab Satpal Tanwar) इन दोनों ही वजहों से सुर्खियों में हैं। एक तरफ तो वह लॉरेंस बिश्नोई को 2 घंटे 4 मिनट में मिटा देने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई से धमकी मिलने का दावा किया है। आइए आपको बताते हैं नवाब सतपाल तंवर हैं कौन और क्यों लॉरेंस बिश्नोई से क्यों उनकी ठनी हुई है।

सतपाल तंवर भीम सेना नाम के संगठन के प्रमुख हैं। गुरुग्राम के खांडसा इलाके के रहने वाले नवाब सतपाल तंवर ने 2010 में इस संगठन की स्थापना की थी। इसके जरिए वह दलितों की आवाज उठाने का दावा करते हैं। एक पूर्व फौजी के बेटे सतपाल खुद को धार्मिक और जाति आधारित भेदभाव का विरोधी बताते हैं। सतपाल 2016 में तब पहली बार चर्चा में आए जब उन्होंने हरियाणा की फेमस डांस सपना चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया। नूपुर शर्मा के खिलाफ बयान देकर भी वह सुर्खियों में आए थे। तब उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।


भीम सेना के अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने की बातें कह रहे हैं। उन्होंने इस साल अप्रैल में भी लॉरेंस बिश्नोई से धमकी भरा लेटर मिलने की बात कही थी। उन्होंने तब भी पुलिस से शिकायत की थी। पिछले दिनों मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सतपाल तंवर ने लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई एक खतरनाक देशद्रोही अपराधी है। यदि गृहमंत्री इजाजत दें तो हम 2 घंटे 4 मिनट के भीतर लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे। पूरी दुनिया से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम मिटा देंगे।’

अब सतपाल तंवर ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने उन्हें धमकी दी है। उन्होंने धमकी का ऑडियो जारी करते हुए अनमोल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। अब अनमोल की कथित धमकी के बाद नवाब ने खुद को शेर बताते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘छोटा डॉन छोटे अनमोल बिश्नोई तू अब तक चूहों के पल्ले पड़ा है क्योंकि तू बच्चा है लेकिन अब तू बब्बर शेर के जबड़े में हैं और उस बब्बर शेर का नाम है नवाब सतपाल तंवर।’ हालांकि, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि धमकी अनमोल बिश्नोई के नाम पर किसी और ने दी है। किसने सतपाल तंवर को फोन किया था इसकी जांच की जा रही है।

Share:

पति-पत्नी का झगड़ा, एक OK ने रेलवे का करा दिया करोड़ों का नुकसान

Thu Nov 7 , 2024
विशाखापट्टनम: पति-पत्नी (Husband-Wife) के बीच झगड़े (Fight) होते हैं, तो इसका असर अक्सर बच्चों (Children) पर पड़ता है लेकिन विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक पति-पत्नी के झगड़े का असर पूरे रेलवे (Railway) पर हुआ. दरअसल एक रेलवे मास्टर का ड्यूटी के दौरान उनकी पत्नी से झगड़ा हो गया. इसी दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved