मुंबई । महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा है. नवाब मलिक ने एक फोटो शेयर करते हुए ये सवाल उठाया है आखिर बीजेपी और ड्रग पेडलर का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पेडलर भी दिखाई पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक, इस ड्रग पेडलर का नाम जयदीप चंदूलाल राणा है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था. फिलहाल ये आदमी जेल में है. अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करके ये सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बीजेपी और ड्रग्स माफियाओं का क्या कनेक्शन है?
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर लगातार हमला कर रहे हैं. नवाब मलिक ने अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है. नवाब मलिक ने नया आरोप लगाते हुए कहा कि फडणवीस ड्रग्स के कारोबार का मास्टरमाइंड हैं.
नवाब मलिक ने अमृता फणनवीस के साथ ड्रग पेडलर की फोटो शेयर करते हुए पूछा कि ये कौन है भाई?
Jaideep Rana https://t.co/3GccIpONI2
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 1, 2021
इसके जवाब में अमृता फडणवीस ने ट्वीट किया है कि उल्टा चोर कोतवाल को क्यों डांटे? क्योंकि विनाशकाले विपरीत बुद्धि!
चोराच्या उल्ट्या बोंबा का असतात बुवा ?
कारण *विनाशकाले विपरीत बुद्धी* असते !— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) November 1, 2021
बता दें कि नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के साथ भी ड्रग पेडलर जयदीप राणा की फोटो शेयर की है. जिसमें ड्रग पेडलर देवेंद्र फडणवीस के साथ खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
Photograph of Jaideep Rana with Ex Maharashtra CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/Sxo1diTalX
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 1, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved