मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया हैं। इसके चलते बुधवार शाम को नवाब मलिक सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को अपना इस्तीफा देंगे। जानकारी के मुताबिक शाम को NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar), गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Home Minister Dilip Walse Patil), सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक होनी है। बैठक में नवाब मलिक के इस्तीफे पर भी सीएम फैसला लेंगे और इस स्थिति में क्या किया जाए इसपर भी चर्चा की जाएगी।
बता दे नवाब मलिक से ED ने सुबह पूछताछ शुरू की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं। आगे नवाब मलिक ने ट्वीट करके कहा है कि वो इन सब चीजों से न डरेंगे न झुकेंगे! यहां उन्होंने 2024 में देख लेने की बात भी लिखी। अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त (Purchase) और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी (raids in mumbai) की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ और जांच पड़ताल की गई थी।
आपको बता दे की एजेंसी ने 10 जगहों पर छापेमारी की जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की दिवंगत बहन हसीना पार्कर (Haseena Parker), भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) और छोटा शकील (Chhota Shakeel) के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं। कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved