• img-fluid

    रविवार को नए खुलासें करेंगें नवाब मलिक, ट्वीट कर कहा- होटल The Lalit में छिपे हैं कई राज

  • November 03, 2021

    महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक ने रविवार को फिर एक खुलासा करने का दावा किया है। उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामना देते हुए कहा कि होटल ‘The Lalit’ में कई राज छुपे हैं। आपको बता दें कि मलिक ने बीते दिनों एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने अधिकारी के पहनावे से लेकर जाति तक पर सवाल उठाया है।

    नवाब मलिक(Nawab Malik) ने आज ट्वीट कर कहा, ‘शुभ दीपावली। आप सभी की दिवाली मंगलमय हो। होटल ‘The Lalit’ में कई राज छुपे हैं। मिलते हैं रविवार को।’

     

    मंहगे कपड़े पर वानखेड़े ने कहा- मलिक अफवाह फैला रहे
    एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े ने विलासितापूर्ण जीवनशैली संबंधी आरोपों पर मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। मलिक ने वानखेड़े पर करोड़ों रुपयों की जबरन वसूली करने और एक ईमानदार अधिकारी की पहुंच से बाहर रहने वाले महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है।



    इससे पहले वानखेड़े (Wankhede) पर निशाना साधते हुए मलिक ने दावा किया था कि भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी एक लाख रुपये का पायजामा, 70 हजार रुपये से अधिक मूल्य की कमीज तथा 25-50 लाख रुपया मूल्य की घड़ियां पहनते हैं। मलिक के दावों पर समीर वानखेड़े ने कहा, ” उन्हें लोखंडवाला इलाके में जाना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि मेरे कपड़ों के दाम क्या हैं। वह अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें अधूरा ज्ञान है और उन्हें चीजों के बारे में सही जानकारी जुटानी चाहिए।”

    Share:

    कॉपीमास्टर' केजरीवाल ने मेरी तीर्थयात्रा योजना की नकल की - गोवा सीएम

    Wed Nov 3 , 2021
    पणजी । गोवा के मुख्यमंत्री (Goa CM) प्रमोद सावंत (Pramod Savant) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर सरकार द्वारा प्रायोजित तीर्थयात्राओं (Government sponsored pilgrimage) के लिए उनकी योजना की नकल करने (Copied their plan) और इसे अपनी योजना के रूप में पारित करने का आरोप लगाया। गोवा के मुख्यमंत्री सावंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved