महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक ने रविवार को फिर एक खुलासा करने का दावा किया है। उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामना देते हुए कहा कि होटल ‘The Lalit’ में कई राज छुपे हैं। आपको बता दें कि मलिक ने बीते दिनों एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने अधिकारी के पहनावे से लेकर जाति तक पर सवाल उठाया है।
नवाब मलिक(Nawab Malik) ने आज ट्वीट कर कहा, ‘शुभ दीपावली। आप सभी की दिवाली मंगलमय हो। होटल ‘The Lalit’ में कई राज छुपे हैं। मिलते हैं रविवार को।’
शुभ दीपावली
आप सभी की दिवाली मंगलमय होहोटल 'The Lalit' मे छुपे है कई राज़…
मिलते है रविवार को— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 3, 2021
मंहगे कपड़े पर वानखेड़े ने कहा- मलिक अफवाह फैला रहे
एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े ने विलासितापूर्ण जीवनशैली संबंधी आरोपों पर मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। मलिक ने वानखेड़े पर करोड़ों रुपयों की जबरन वसूली करने और एक ईमानदार अधिकारी की पहुंच से बाहर रहने वाले महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved