• img-fluid

    नवाब मलिक ने शेयर की समीर वानखेड़े के निकाह की तस्वीर

  • November 22, 2021

    मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक इस समय अपने राजनीतिक बयानों को लेकर खुब चर्चा में हैं। हाल ही में उन्‍होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस कारए वे आए दिन एक से एक आरोप लगा रहे हैं। अब मलिक ने समीर के निकाह की तस्वीर ही सोशल मीडिया पर जारी कर दी है।
    अब नवाब मलिक ने एक बार फिर से वानखेड़े को लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने एक फोटो शेयर कर दावा किया है कि यह फोटो वानखेड़े के निकाह की है।



    यहां तक कि उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन दिया है, ‘निकाह नामा पर साइन करते हुए समीर दाऊद वानखेड़े की तस्वीर।’ इसके साथ उन्होंने समीर वानखेड़े के निकाह नामा की फोटो भी शेयर की है। एक अन्य ट्वीट में मलिक ने लिखा- कबूल है, कबूल है, कबूल है… यह क्या किया तूने समीर दाऊद वानखेड़े।


    विदित हो कि मंत्री मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि समीर मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद अनुसूचित जाति (एससी) कैटेगरी में नौकरी हासिल की है। उनका आरोप है कि इसके लिए समीर वानखेड़े ने जाति प्रमाण पत्र समेत जाली दस्तावेज भी बनवाए हैं। उधर, समीर वानखेड़े के पिता नवाब मलिक के खिलाफ उनके, उनके परिवार और उनकी जाति को लेकर कथित तौर पर ‘झूठी एवं अपमानजनक’ टिप्पणी करने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, हालांकि इससे पहले नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह केपी गोसावी और एक इन्फार्मर के बीच की एक कथित वाट्सऐप चैट शेयर कर वानखेड़े पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि चैट में काशिफ खान का भी जिक्र किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया था कि क्रूज ड्रग्स मामले में काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की गई। मलिक ने समीर वानखेड़े और काशिफ खान के संबंधों पर भी सवाल खड़े किए थे।
    मलिक ने वानखेड़े पर आरोप लगाया कि वह एक मुसलमान थे, जिन्होंने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर खुद को SC बताते हुए नौकरी पाई। नवाब ने समीर के स्कूल के सर्टिफिकेट जारी किए। वहीं समीर की तरफ से बर्थ सर्टिफिकेट जारी कर बचाव किया गया था।

    Share:

    भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Motorola का ये दमदार फोन, फीचर्स मिलेंगें जबरदस्‍त

    Mon Nov 22 , 2021
    नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्‍च हो रहे हैं । अब टेक कंपनी मोटोरोला Motorola का लेटेस्‍ट स्मार्टफोन, Moto G200 एक महीने के अंदर भारत (India) में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई जानकारी सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved