• img-fluid

    नवाब मलिक को 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED ने किया था अरेस्ट

  • March 21, 2022


    मुंबई: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया है. स्पेशल कोर्ट ने अपने आदेश में उन्हें सिर्फ एक कुर्सी, चटाई और बेड इस्तेमाल करने की सुविधा दी है.

    मनी लॉन्ड्रिंग के केस (Money Laundering Case)में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था. नवाब मलिक पर दाउद इब्राहिम और मुंबई बम ब्लास्ट से संबंधित लोगों से जमीन खरीदने का आरोप है. अब तक नवाब मलिक न्यायिक हिरासत में जेल में ही थे. आज उनकी न्यायिक हिरासत की तय तारीख खत्म हो रही थी. लेकिन ईडी स्पेशल कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 4 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.


    इससे पहले आज (21 मार्च, सोमवार) भी बीजेपी ने विधानसभा के बाहर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर पिछले 18 दिनों से बीजेपी विधायकों का धरना जारी है. नवाब मलिक अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री हैं. इस बीच खबर आ रही है कि उनसे अस्थायी तौर पर मंत्रालय छीना जा सकता है.

    विधानसभा के बाहर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं का धरना 4 मार्च से जारी है. आज भी यह जारी रहा. आज से विधानसभा के वजट सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू हुआ है. बीजेपी नवाब मलिक के इस्तीफे से कम में कुछ मानने को तैयार नहीं है, जबकि एनसीपी नवाब मलिक का इस्तीफा देने को तैयार नहीं है. अब जो खबर मिल रही है उससे यह लग रहा है कि बीच का रास्ता अपनाया जा सकता है.

    Share:

    पूजा में किस ​दीपक को जलाने से क्या मिलता है लाभ, जानें दीया से जुड़े पूरे नियम

    Mon Mar 21 , 2022
    डेस्क: सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ अमूमन प्रत्येक व्यक्ति पूजा के दौरान अपने इष्टदेव के सामने दीया (Diya) या फिर कहें दीपक अवश्य जलाता है. मान्यता है कि दीये से होने वाले प्रकाश में ईश्वरीय कृपा व्याप्त रहती है. मान्यता यह भी है कि ईश्वर (God) के नाम जलाया गया दीया हमारे जीवन से जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved