• img-fluid

    नवाब मलिक बोले-आर्यन खान को वानखेड़े ने फंसाया, जाएगी नौकरी

  • October 27, 2021

    मुंबई। क्रूज पार्टी ड्रग केस(cruise party drug case) में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra minister Nawab Malik) एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Zonal Director Sameer Wankhede) पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग केस (Drugs Case) में एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) पर एक के बाद एक आरोप लगाने वाले एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) ने फिर कहा है कि आर्यन खान को फंसाया गया है और उन्होंने वादा किया कि समीर वानखेड़े अपनी नौकरी खो देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनके द्वारा पेश किए गए कोई भी दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं तो वह तुरंत इस्तीफा दे देंगे।



    एक सवाल का जवाब देते हुए मलिक ने कहा कि अगर मेरे द्वारा प्रस्तुत किया गया कोई भी दस्तावेज जाली पाया जाता है, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। नहीं तो उन्हें (समीर वानखेड़े) इस्तीफा दे देना चाहिए। मेरे दामाद को फंसाया गया और अब आर्यन खान को भी फंसाया गया। बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े पर मलिक ने फर्जी सर्टिफिकेट से एक दलित की नौकरी छीनने का भी आरोप लगाया है।
    फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट और दलित की नौकरी से जुड़े सवाल पर नवाब मलिक ने कहा कि वह इन दावों को लेकर 100 फीसदी निश्चित हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनका निकाहनामा कल ट्विटर पर पोस्ट करूंगा। मेरे द्वारा उद्धृत सभी दस्तावेज ओरिजिनल हैं। अगर वे जाली हैं, तो उन्हें ओरिजिनल दिखाने दें। बता दें कि समीर की पत्नी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है कि उनके पति ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया और एक योग्य दलित की नौकरी छीनी।
    क्या दामाद के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई के बाद समीर वानखेड़े से व्यक्तिगत लड़ाई लड़ रहे हैं या बदला लेने को ये सब कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में नवाब ने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है और न ही मेरी कोई व्यक्तिगत लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जब मेरे दामाद को गिरफ्तार किया गया था तो मैंने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और न्यायपालिका मामले का फैसला करेगी। वह आठ महीने से अधिक समय के बाद जमानत पर बाहर आया और मैंने समझाया कि आरोप गलत थे। उसके पास कुछ नहीं मिला। इस मामले में हम हर चीज पर नजर रख रहे थे। हमने मामले की जांच की और क्रूज रेड के दौरान देखे गए दो लोगों के बारे में सवाल उठाए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

    Share:

    दूध उबालते समय बर्तन के ऊपर रखना चाहिए चम्मच, जानिए क्या है वजह

    Wed Oct 27 , 2021
    नई दिल्ली। दूध उबालना (Milk boiling) वैसे तो बहुत छोटा सा काम है लेकिन कई बार ये काम (Work) काफी बड़ा महसूस होने लगता है। खासकर तब जब आपको स्पेशली दूध उबालने के लिए किचन (Kitchen) में खड़ा होना पड़े और आपको किसी और काम को करने की जल्दी हो। मुश्किल ये है कि अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved